Advertisements

महाकुभ से लौट रहीं राज्यसभा सदस्य महुआ माजी सड़क हादसे में बेटे-बहू समेत घायल
लातेहार मेंं एनएच पर खड़े ट्रक को सांसद की कार ने मारी टक्कर, सांसद रिम्स रेफर
डीजे न्यूज, रांची : महाकुभ से लौट रहीं राज्यसभा सदस्य महुआ माजी सड़क हादसे में बेटे-बहू समेत घायल हो गईं। यह हादसा लातेहार में एनएच 75 पर एक ढाबा के समीप हुई।
ढाबा के बाहर खड़े ट्रक को सांसद महुआ माजी की कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और जख्मी सांसद एवं उनके बेटे-बहू को अस्पताल ले गई। लातेहार में प्राथमिक उपचार के बाद सांसद को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है।