Advertisements

मध्य विद्यालय राधानगर से यूपीएस चोरी
डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद) : महुदा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय राधानगर के दरवाजा का ताला तोड़कर चोरों ने तीन केवीए का यूपीएस चुरा लिया। घटना मंगलवार रात का है। बुधवार को जब प्राचार्य व अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई। इस बाबत प्राचार्य प्रवीण कुमार लाला ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राचार्य ने बताया कि बीसीसीएल द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत छात्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आईसीटी लैब व स्मार्ट क्लास दिया गया था। इस संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।