मध्य विद्यालय चैताडीह में बड़ी चोरी, ऑफिस और आईसीटी लैब से कीमती सामान गायब

Advertisements

मध्य विद्यालय चैताडीह में बड़ी चोरी, ऑफिस और आईसीटी लैब से कीमती सामान गायब
ताले तोड़कर की वारदात, कंप्यूटर से लेकर पम्प तक ले उड़े अपराधी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय चैताडीह में बुधवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष और बगल में स्थित आईसीटी लैब का ताला तोड़कर चोरों ने कई कीमती सामान चोरी कर लिए। घटना की जानकारी विद्यालय संयोजिका की सास आशा देवी ने गुरुवार सुबह लगभग 6:05 बजे फोन कर विद्यालय प्रधानाध्यापक को दी। सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापक मो. नेयाज अहमद ने तत्काल अपने सभी शिक्षक साथियों को घटना की जानकारी दी और विद्यालय पहुंचे।
विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों के साथ निरीक्षण करने पर पाया गया कि केवल कार्यालय और आईसीटी लैब का ताला टूटा हुआ था, जबकि अन्य कमरे सुरक्षित मिले। चोरी हुए सामान की सूची देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर संगठित तरीके से पूरी तैयारी के साथ आए थे।
कार्यालय कक्ष से चोरी हुए सामान
विद्यालय के सभी कक्ष की चाभियों का गुच्छा
1 H.P. का टुलू पम्प (1 पीस)
स्टील का बड़ा टब (1 पीस)
स्टील का बड़ा डेग (1 पीस)
स्टैंड फैन (1 पीस)
डब्बू (5 पीस)
आईसीटी लैब से चोरी हुए सामान
सर्वर कम्प्यूटर (1 पीस)
डेस्क टॉप कम्प्यूटर (10 पीस)
सीपीयू (8 पीस)
माउस (10 पीस)
हेडफोन (8 पीस)
राउटर (1 पीस)
राउटर चार्जर (1 पीस)
प्रधानाध्यापक ने घटना की लिखित शिकायत पचम्बा थाना प्रभारी को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस चोरी की वारदात से विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं स्थानीय लोग विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top