मध्य विद्यालय बाघमारा में आठवीं के छात्रों की समारोह पूर्वक विदाई 

Advertisements

मध्य विद्यालय बाघमारा में आठवीं के छात्रों की समारोह पूर्वक विदाई

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के मध्य विद्यालय बाघमारा में बुधवार को अष्टम वर्ग के पास आउट छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप प्रमुख आशा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

उप प्रमुख आशा देवी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बनने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया संजीत गोराय, प्रधान शिक्षक विनोद पासवान, संतोष महतो, स्वप्न कुमार महतो, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे। सभी ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top