मधुबन में महावीर जयंती पर धूमधाम से मनाया गया जन्मकल्याणक महोत्सव

Advertisements

मधुबन में महावीर जयंती पर धूमधाम से मनाया गया जन्मकल्याणक महोत्सव

डीजे न्यूज पीरटांड़(गिरिडीह) : जैन तीर्थ नगरी व सम्मेद शिखरजी मधुबन की पावन धरा पर गुरुवार को भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर हैं और उनके जयंती के अवसर पर उनकी 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया।

शोभायात्रा और धार्मिक कार्यक्रम

महावीर जयंती के अवसर पर सुबह से ही मधुबन में भगवान महावीर जयंती की धूम मची रही। सुबह ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान महावीर के अमर संदेश ‘जिओ और जीने दो’ अंकित बैनर लगाया गया था। शोभायात्रा में भक्तों का जत्था पीछे पीछे चल रहा था और गीतों और महावीर के गगनभेदी जयकारों से गूंजता वातावरण मधुबन को गुनजायमान कर रहा था।

झांकियों का आकर्षण

महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण झांकिया थी, जिसमें भगवान महावीर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया था। शोभायात्रा मधुबन के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर रही थी और इसका समापन आणिंन्दा पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में किया गया।

पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शोभायात्रा के बाद पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें शांतिधारा, अभिषेक समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही मधुबन में विराजमान साधुओं का प्रवचन हुआ और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिसपंथी कोठी मुख्य गेट पर भंडारा का आयोजन किया गया था।

विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी, तेरापंथी कोठी, निहारीका भवन, प्रकाश भवन, गुणायतन न्यास, आणिंन्दा पार्श्वनाथ भवन, जैन श्वेताम्बर सोसायटी, पंचमंदिर सेवा समिति सहित अनेक जगहों पर दंडा पेयजल, सीकंजी, सरबत आदि की व्यवस्था की गई थी।

आयोजन समिति

कार्यक्रम के आयोजन में अतुल जैन, ऋषभ जैन, मनोज जैन, प्रेमचंद जैन, बिनोद जैन, रवि जैन, राजू जैन, संजय कोठारी, सुमन सिन्हा, बी एन चौगुले, पंकज जैन, नागेंद्र सिंह, रवि जैन, रूपेश जैन, ऋषभ जैन, सुभाष जैन, मनीष जैन, शुशिल बैगानी, नरेंद्र जैन, मणीष जैन, अमित जैन, चन्द्रू जैन, डाबला जैन, संजीव जैन, अनुप जैन, मोतीलाल जैन, सेलेन्दर जैन पुजारी, मुकेश कुमार, गंगाधर, डां0ओमप्रकाश सिंह, पिन्कू साहू, शंकर पाण्डेय, मोहन कर्मकार, निमेष जैन, शैलेश जैन, शोभा जैन, मणीषा जैन, सुधीर जैन, प्रभा जैन, पिंकी जैन, प्रवीण जैन, अजीत जैन, मनोज कुमार जैन, नागेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top