

























































मछियारा पंचायत में चल रहे दस दिनी शिविर का समापन

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद): टुंडी प्रखंड के मछियारा पंचायत को स्वावलम्बी पंचायत बनाने को लेकर विगत दस दिनों से विभिन्न राजस्व ग्रामो में चल रहे शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
गुरूजी स्व. शिबू सोरेन के कर्म भूमि रहे यह पंचायत मुख्यतः आदिवासी बहुल इलाका है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शुद्ध पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओ एवं आधारभूत संरचनाओं का आकलन कर लोगो से आवेदन लेकर कुछ का निराकरण शिविर में ही कर दिया गया। जबकि बाकि आवेदन लेकर अग्रसर कार्यवाही के लिए जिला भेज दिया गया।
पिछले उन्न्नीस जनवरी से अट्ठाइस जनवरी तक विभिन्न गाँवो में कैम्प लगाकर सभी छूटे लाभुकों का नया आधार, सुधार एवं अद्यतन, पेंशन ऑन स्पोर्ट स्वीकृति, जन्म, जाती, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्माण आदि शिविर में ही किया गया। जबकि आवास आदि का आवेदन लेकर अग्रसारित कर दिया गया। शिविर के लगाने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यो को घर के बगल में हो गया।
अंतिम शिविर आज मछियारा पंचायत सचिवालय में लगाया गया था जहाँ टुंडी के प्रभारी अंचलाधिकारी ने जायजा लिया। उन्होंने पंचायत सचिव दिनेश हजाम के आग्रह पर पंचायत के अगल बगल के जमीन को चहारदीवारी निर्माण के लिए अंचल अमिन बैजू यादव को मापी कर परिसीमन करने का निर्देश दिया।
शिविर में मुख्य रूप से गौरी शंकर यादव , गौरी शंकर चौधरी, अजय सिंह, लखन ओझा, मृतुन्जय प्रियदर्शी , मनोज कुमार दीपराज विश्वकर्मा, अजित किस्कू , बुधन हेम्ब्रम, गोविन्द टुडू , शहजाद अंसारी आदि थे।



