
मानवता के खिलाफ हमले पर फूटा आक्रोश, अजाप्टा हुसैनाबाद ने जताया विरोध
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 28 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी गई, के खिलाफ अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजाप्टा) हुसैनाबाद इकाई ने कड़ा विरोध जताया।
आज सुबह 6:30 बजे राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी एवं सचिव निर्मल कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने एकत्र होकर इस अमानवीय कृत्य पर गहरा शोक प्रकट किया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
इस दुखद एवं दिल दहला देने वाली घटना की भर्त्सना करते हुए अजाप्टा की हुसैनाबाद इकाई ने आज, 25 अप्रैल 2025 को सभी शिक्षकगणों को काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में कार्य करने का आह्वान किया, जिससे आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया जा सके।
विरोध सभा में प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, पलामू प्रमंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, प्रखंड कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, एचएम कन्हैया प्रसाद, शंकर पासवान, अवधेश पासवान, कामेश्वर पासवान, धुरेंद्र पटेल, दिवाकर पटेल, महेंद्र प्रसाद, उपेन्द्र मेहता, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, पप्पू पासवान समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
संघ ने इस हमले को मानवता के विरुद्ध बताया और सरकार से मांग की कि दोषियों को अविलंब कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृत्ति न हो।