मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को आएंगे पलमा, जनजातीय आवासीय स्कूल चालू करने की शुरू होगी कवायद 

Advertisements

मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को आएंगे पलमा, जनजातीय आवासीय स्कूल चालू करने की शुरू होगी कवायद 

टुंडी: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा सोमवार, 15 सितंबर को टुंडी पहुंचेंगे। इसको लेकर रविवार को पूर्वी टुंडी के पोखरिया स्थित अनाथ विद्यालय में विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में प्रखंड झामुमो कमिटी की बैठक आयोजित हुई।

जनजातीय विद्यालय का करेंगे निरीक्षण

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि मंत्री लिंडा धनबाद परिसदन से सड़क मार्ग द्वारा टुंडी पहुंचेंगे। रामपुर मोड़ पर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे पलमा स्थित वर्षों से बंद जनजातीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। विधायक ने उम्मीद जताई कि मंत्री के निरीक्षण के बाद विद्यालय को पुनः चालू करने की दिशा में पहल की जाएगी। विदित हो कि पलमा जनजातीय आवासीय विद्यालय भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गिरीलाल किस्कू, दिनेश रजक, ऐनुल अंसारी, अजीत मिश्रा, रफीक अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top