मांगों को लेकर सेकपिकर मजदूर आंदोलन पर उतरे बेनीडीह मेन साइडिंग का किया चक्का जाम

Advertisements

मांगों को लेकर सेकपिकर मजदूर आंदोलन पर उतरे

बेनीडीह मेन साइडिंग का किया चक्का जाम

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल प्रबंधन के वादा खिलाफी के विरोध में
बेनीडीह मेन साइडिंग के सेलपिकर मजदूरों ने बुधवार को साइडिंग का चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होने के कारण दिनभर रैक लोडिंग बाधित रही। मजदूरों का कहना है की बकाया वेतन सहित अन्य मांग को लेकर 21 नवम्बर को डुमरा गेस्ट हाउस में वार्ता हुई थी। मजदूरों का एचपीसी वेतन एवं मासिक वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सकारात्मक पहल करने के लिए प्रबंधन ने डेढ़ महीने का समय मांगा था । साथ ही कुछ दिनों में बकाया वेतन भुगतान करने का भरोसा दिया था। लगभग दस दिन बीत जाने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया गया है। समय पर  वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सेलपिकर मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो रही है। मजदूर भूखमरी के कगार पर है।  जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है। मौके पर  देवानंद चौहान, रवि महतो, रामदास कुम्हार, प्रदीप रवानी, राजू रवानी, मुकूल देवी, भारती देवी, उर्मिला कुमारी, हरदान चक्रवती, जीवनलाल नोनिया आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top