मानदेय को लेकर लातेहार के पारा शिक्षक गुरुवार को फूंकेंगे आंदोलन का बिगुल 

Advertisements

मानदेय को लेकर लातेहार के पारा शिक्षक गुरुवार को फूंकेंगे आंदोलन का बिगुल 

महुआडांड़ और गारू प्रखंड के सौ से अधिक पारा शिक्षकों को फरवरी माह का नहीं मिला मानदेय 

डीजे न्यूज, लातेहार : महुआडांड़ और गारू प्रखंड के सौ से अधिक पारा शिक्षकों को फरवरी माह का मानदेय नहीं मिलने से उनमें भारी नाराजगी है। इस समस्या के समाधान के लिए 20 मार्च को महुआडांड़ में हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय प्रसाद और जिला महामंत्री सरस्वती कुमारी करेंगे।

मार्च और त्योहारों पर असर का डर

पारा शिक्षकों को चिंता है कि अगर फरवरी का मानदेय नहीं मिला, तो मार्च का वेतन भी प्रभावित हो सकता है। साथ ही, इद और सरहुल जैसे त्योहारों पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि आगे ऐसा न हो और भ्रष्ट BRC अधिकारियों को हटाकर नए अधिकारियों की नियुक्ति करवाई जाए ताकि समय पर मानदेय का भुगतान हो सके।

डीएसई लातेहार कार्यालय का होगा घेराव 

बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि किस तारीख को लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) के कार्यालय का घेराव किया जाए और अपनी मांगों को मजबूती से रखा जाए।

बैठक में ये पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

बैठक में महुआडांड़ और गारू प्रखंड के कई वरिष्ठ शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:

गारू प्रखंड: अशोक कुमार (प्रखंड अध्यक्ष) और उनके प्रखंड के सभी शिक्षक

महुआडांड़ प्रखंड: निर्मल उरांव (प्रखंड सचिव), सुभाष कुमार गुप्ता (प्रखंड अध्यक्ष), विजय तिर्की (महासचिव), पार्वती तिर्की (कोषाध्यक्ष), सुखन नगेशिया (प्रखंड उपाध्यक्ष), सकलदीप नगेशिया समेत अन्य कई शिक्षक-शिक्षिकाएं

शिक्षकों की मांगें

फरवरी और मार्च माह का मानदेय अविलंब दिया जाए।

भविष्य में मानदेय भुगतान में देरी न हो।

भ्रष्ट बीआरसी अधिकारियों को हटाकर नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।

अल्प मानदेय भोगी पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी को समय पर वेतन मिले।

अगर प्रशासन ने जल्द इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो पारा शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top