
माले नेता पामेला देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : भाकपा माले के वरिष्ठ नेता त्रिलोचन महतो की दिवंगत माता पामेला देवी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को रघुनाथपुर गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कुड़माली नेगाचारी पद्धति से विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात पामेला देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पंचानन महतो, त्रिलोचन महतो, निमाई महतो, अजंता महतो, सीदाम महतो, सारियान काड़वार, पूरन महतो समेत भाकपा माले के कई कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पामेला देवी के सामाजिक योगदान और उनकी स्मृतियों को नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके संघर्ष और परिवार के प्रति उनके योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।