मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

Advertisements

मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
डीजे न्यूज, धनबाद: नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
मुजफ्फरपुर से 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर -वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुॅच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
वलसाड से 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुॅच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
धनबाद से 22 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.25 बजे पहुॅच कर 22.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 26 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक खुलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.20 बजे पहुॅच कर 17.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुॅच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
रक्सौल से 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.20 बजे पहुॅच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
पूर्णा जं. से 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक खुलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुॅच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
पटना से 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुॅच कर 17.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
बांद्रा टर्मिनस से 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुॅच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
पटना से 24 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.15 बजे पहुॅच कर 08.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top