
माडा की अनियमितताओं पर विधानसभा में उठाया सवाल
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : कतरास, झरिया एवं तोपचांची इलाकों में जलापूर्ति में भारी अनियमितताओं को लेकर बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने विधानसभा में सवाल उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि जलापूर्ति करने वाली एजेंसी माडा (मिनरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा की जा रही अनियमितताओं की गहन जांच करवाई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो। विधायक ने विधानसभा में कहा कि माडा द्वारा जल आपूर्ति के बिलों में भारी गड़बड़ी की जा रही है। उपभोक्ताओं को अचानक 10 साल पुराने लंबित बिल भेजे जा रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है। नियमानुसार, बकाया बिल को वर्तमान बिल के साथ समायोजित कर एरियर के रूप में जोड़ा जाना चाहिए, न कि अचानक बड़े बिल थोप दिए जाएं। इस कारण क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि माडा कार्यालय में एरियर बिलों को ‘मैनेज’ करने के नाम पर भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार आ रही हैंअधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को मनमाने ढंग से पुराने बिलों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे आम जनता पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। विधायक ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की ताकि उपभोक्ताओं के साथ न्याय करते हुए अवैध रूप से भेजे गए पुराने बिलों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। जलापूर्ति में पारदर्शिता लाने के लिए माडा की कार्यशैली की समीक्षा की जाए और दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू और भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए। विधायक ने कहा कि यदि सरकार इस मामले पर जल्द संज्ञान नहीं लेती है, तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। आम जनता की समस्याओं को हल करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, अन्यथा जनता स्वयं इसका जवाब देगी।