



लटानी पंचायत के पूर्व मुखिया को पत्नीशोक, शोक की लहर

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद): लटानी पंचायत के पूर्व मुखिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सह प्रजापति/कुम्हार महासंघ के संरक्षक रामपद कुमार की धर्मपत्नी उषा रानी देवी का सोमवार की रात निधन हो गया। वे लगभग 73 वर्ष की थी। पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थीं। मंगलवार को उनके लटानी स्थित आवास पर संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का तांता लग रहा। हलकट्टा स्थित जोरिया में उनका दाह-संस्कार किया गया। उनके निधन पर बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद बाटुल, गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, भाजपा नेता ज्ञानरंजन सिन्हा, विक्रम पांडेय, लटानी पंचायत के मुखिया मो ऐनुल हक, मोहन कुम्भकार, दक्षिणेश्वर कुंभकार, प्रकाश कुंभकार, बृंदावन कुंभकार , अशोक कुंभकार, अजीत मिश्रा , प्रयाग कुंभकार, विश्वनाथ पाल, महादेव कुंभकार , दिलीप मंडल आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।



