लोगों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता

Advertisements

लोगों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता

डीजे न्यूज, लातेहार : जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों की शिकायतें एक-एक कर सुनीं और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी शिकायतों की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

शिकायतें और समाधान

जन शिकायत निवारण शिविर के दौरान चंदवा प्रखंड की निवासी बाजिया मसोमात ने आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि वे तुरंत आवश्यक कदम उठाकर समस्या का समाधान करें। इसी तरह, अन्य लोगों ने भी भूमि विवाद, अतिक्रमण, रोजगार और अबुआ आवास योजना से संबंधित समस्याएं रखीं।

शिविर में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कुछ मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों पर शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

कड़े निर्देश अधिकारियों को

जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे हर शिकायत का भौतिक सत्यापन करें और जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर मंगलवार और शुक्रवार लगेगा शिविर

उपायुक्त ने जानकारी दी कि जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन जिले में हर मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह शिविर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा, जिससे आमजन अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकें और त्वरित समाधान पा सकें।

जनता को मिली राहत

जन शिकायत निवारण शिविर से जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। कई शिकायतकर्ताओं ने उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया। प्रशासन की इस पहल से जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उनकी शिकायतों का निष्पादन समय पर किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top