

लोधरिया फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी मरांडी क्लब जंगलपुर की टीम
डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के ग्राम लोधरिया में जूनियर स्पोर्टिंग क्लब, लोधरिया के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता ने पूरे क्षेत्र में खेल और उत्साह का माहौल बना दिया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल पहुंचे। आयोजन समिति ने उन्हें फूलमाला पहनाकर और “वीरेंद्र मंडल जिंदाबाद” के नारों के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया।
16 टीमों ने लिया हिस्सा
इस रोमांचक फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में मरांडी फुटबॉल क्लब, जंगलपुर ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि कराड फुटबॉल टीम, फूटाहा उपविजेता रही।
ट्रॉफी और पुरस्कार राशि से सम्मानित
मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे खेलकूद आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। खेल से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है।
सैकड़ों दर्शक बने गवाह
प्रतियोगिता के फाइनल और समापन समारोह में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। मंच पर राजेश यादव, मुकेश पाण्डेय, सरयू पंडित, चित्र मोहन सेन, जावेद अंसारी, शंकर बेसरा, हीरालाल हांसदा, प्रभु हांसदा, सुरेश हांसदा, लखीराम हांसदा समेत समिति सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।
