Advertisements


लोडेड देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): सोनारडीह ओपी क्षेत्र के बढ़ई बस्ती शिव मंदिर के पास ऋतिक शर्मा उम्र 23 को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा। वह किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की ग ई है। आरोपी सोनारडीह बढ़ई बस्ती का है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्त में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक देशी लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। सोनारडीह ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर उसे अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया।
