लगातार बारिश से गिरिडीह में बढ़ा भू-धंसान का खतरा, पेसरा बहियार में बना 40 फीट गहरा गोफ

Advertisements

लगातार बारिश से गिरिडीह में बढ़ा भू-धंसान का खतरा, पेसरा बहियार में बना 40 फीट गहरा गोफ

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिले में लगातार हो रही बारिश से भू-धंसान की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। सोमवार की सुबह वार्ड नंबर 22 पेसरा बहियार में अचानक करीब 30 से 40 फीट गहरा गोफ बन गया। यह इलाका मुख्य सड़क से जुड़ा होने के कारण लोगों में भय का माहौल है। हैरानी की बात यह है कि मंगलवार तक भी जिला प्रशासन और सीसीएल प्रशासन ने गोफ को भरने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

लोगों में बढ़ रही चिंता

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना भारी वाहनों और स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है। अगर समय रहते गोफ को नहीं भरा गया, तो इसके और फैलने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सीसीएल से तुरंत गोफ भरने और सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मौके पर जुटे ग्रामीण 

मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक, मो. नसीम, मो. शकील, मो. शिराज, लेखराज शर्मा, मो. अकबर, मो. शमीम, मो. बबलू और रोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की कि जल्द कार्रवाई हो, वरना स्थिति गंभीर हो सकती है।

क्या करेगी प्रशासन कार्रवाई?

गौरतलब है कि जिले में पहले भी कई स्थानों पर गोफ बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब लोगों की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस बार कितनी गंभीरता दिखाता है। सवाल यही है कि क्या जिला प्रशासन और सीसीएल समय रहते गोफ को भरेंगे या फिर आम लोग यूं ही खतरे के साए में जिंदगी जीते रहेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top