
लातेहार में सड़क हादसे में मासूम की मौत, डॉक्टर की अनुपस्थिति पर भड़के ग्रामीण
डीजे न्यूज, महुआडांड़, लातेहार : नेतरहाट थाना क्षेत्र के पसेरी पाठ गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन वर्षीय मासूम अर्पित उरांव की मौत हो गई। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे झंडा चौक के पास खेलते समय बच्चा खेत जोतकर लौट रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन और ग्रामीण उसे इलाज के लिए नेतरहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे।
डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण नर्सों ने बिना इलाज किए बच्चे को रेफर कर दिया, जिससे परिजन उसे बिशनपुर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
डॉक्टरों की गैरमौजूदगी से नाराज ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि नेतरहाट अस्पताल में डॉक्टर अक्सर अनुपस्थित रहते हैं, जिससे मरीजों को इलाज के अभाव में परेशान होना पड़ता है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
दो महीने पहले ग्रामीणों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) विपिन कुमार दुबे ने खुद अस्पताल का निरीक्षण किया था, तब भी डॉक्टर गैरहाजिर पाए गए थे।
➡️ SDO ने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि डॉक्टरों की गैरहाजिरी पर सख्त कार्रवाई हो और अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारा जाए।
इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। यदि समय पर डॉक्टर मौजूद होते, तो शायद मासूम की जान बचाई जा सकती थी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।