लातेहार में ईद और सरहुल के मद्देनज़र प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Advertisements

लातेहार में ईद और सरहुल के मद्देनज़र प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जिले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष, 24×7 रहेगा एक्टिव

डीजे न्यूज, लातेहार : जिले में ईद और सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार, जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। साथ ही, जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा, जिससे प्रशासनिक निगरानी और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक को सौंपी गई है। किसी भी आपात स्थिति में लोग 9472752385 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जिले में कम्पोजिट कंट्रोल रूम के साथ विभिन्न अनुमंडलों में अस्थाई नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं, जिनके लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
बालूमाथ: एसडीपीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा प्रबंध, हेल्पलाइन नंबर 7319761128
बरवाडीह: हेल्पलाइन नंबर 7320022874
महुआडांड: हेल्पलाइन नंबर 7033083495
क्षेत्र में की गई है गश्ती दलों की तैनाती
उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि पर्व के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती दलों की तैनाती की गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई असामाजिक गतिविधि या आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। “ईद और सरहुल के त्योहार हमारे समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं। प्रशासन सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और एकजुटता के साथ पर्व मनाने की अपील करता है, ताकि जिले में शांति और सौहार्द बना रहे।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top