लातेहार के विपुल गुप्ता ने यूपीएससी में गाड़ा सफलता का झंडा 

Advertisements

लातेहार के विपुल गुप्ता ने यूपीएससी में गाड़ा सफलता का झंडा 

आईटीएनब से यूपीएससी तक का सफर : चटकपुर निवासी विपुल गुप्ता ने हासिल की 368वीं रैंक

झारखंड के सुदूर गांव से निकल कर रचा सफलता का इतिहास

डीजे न्यूज, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के छोटे से गांव चटकपुर ने एक बड़ी उपलब्धि पर गर्व महसूस किया है। ग्राम चटकपुर निवासी विपुल गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 368वीं रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह सफलता ना सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

विपुल गुप्ता, के पिता पवन कुमार गुप्ता विशाखापट्टनम में इंजीनियर हैं, और माता दीपा गुप्ता एक गृहिणी हैं। उनके दादाजी जयप्रकाश गुप्ता खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में चटकपुर में ही रहते हैं। विपुल का ननिहाल रामानुजगंज में है, जहाँ उनके नाना मदन प्रसाद गुप्ता एक जाने-माने व्यवसायी रहे हैं।

विपुल की शिक्षा की शुरुआत डीपीएस विशाखापट्टनम से हुई और फिर उन्होंने IIT मद्रास से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने IAS बनने के लक्ष्य से UPSC की तैयारी शुरू की और आज उसका सुखद परिणाम सामने आया।

उनकी सफलता से पूरे चटकपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल है। लोग गर्व के साथ विपुल गुप्ता को भविष्य की प्रेरणा मान रहे हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top