लातेहार के 2135 लाभुकों ने गैस कनेक्शन लेने के बाद नहीं कराया रिफिल 

Advertisements

लातेहार के 2135 लाभुकों ने गैस कनेक्शन लेने के बाद नहीं कराया रिफिल 

30 अप्रैल तक ई-केवाइसी नहीं कराने पर गैस कनेक्शन होगा रद  

डीजे न्यूज, लातेहार : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के संचालन के लिए एसओपी के तहत उज्ज्वला समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर अनिरबन गंगोपाध्याय ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार पीएमयूवाई कनेक्शनों से संबधित जानकारी देते हुए बताया कि लातेहार जिले में कुल 2135 लाभुक हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के बाद अभी तक रिफिल नहीं कराया है, लाभुकों को 30 अप्रैल तक गैस वितरक के यहां ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। ऐसे सभी लाभुकों को ऑयल मार्केटिंग कंपनी की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। ई-केवाइसी नहीं कराने पर उनका गैस कनेक्शन रद्द कर दिया जायेगा। बैठक में उपायुक्त ने वर्तमान में उज्जवला कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए नियमानुसार निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा सके। उन्होंने नियमित रूप से जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top