
लापता युवक का शव पोखरिया में मिला
बाघमारा के लूती पहाड़ी की घटना
मुआवजा की मांग को ले ब्लॉक दो का कार्य बाधित
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : मंगलवार से लापता लूतीपहाड़ी पंचायत के जंगल टोला निवासी 18 वर्षीय राजेश कुमार का शव बुधवार को बेनीडीह पोखरिया में मिला। शव मिलने की सूचना के बाद मृतक के परिजन व नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे और शव लेकर ब्लॉक दो क्षेत्र के 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे। वे मृत राजेश के दो दोस्त से पूछताछ और मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पाकर बाघमारा पुलिस और सीआइएस एफ के जवान आंदोलन स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
क्या है मामला
जंगल टोला निवासी राजू रविदास के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार मंगलवार शाम से अपने घर से लापता था। काफी रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन करने लगे। बुधवार सुबह बेनीडोह पोखरिया के बाहर राजेश का चप्पल मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बाघमारा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुनीडीह से गोताखोरों को मंगवाया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के के बाद पोखरिया के पानी से शव को बाहर निकाला।