
लैंडिंग के बाद कर्मचारियों की मौजूदगी में हवाई यात्रियों को दिए जाएं उनके सामान
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने की नागरिक उड्डयन मंत्री से मांग,
डीजे न्यूज, गिरिडीह : हवाई यात्रियों को उनके सामान की सुपुर्दगी में हो रही असुविधा को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि लैंडिंग के बाद यात्रियों को अपना सामान लेने में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए एयरपोर्ट कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए।
अपने पत्र में खंडेलवाल ने बताया कि जब यात्री हवाई यात्रा के लिए बोर्डिंग पास प्राप्त करते हैं, तब एयरलाइंस कर्मचारी उनका सामान ले लेते हैं। लेकिन गंतव्य पर पहुंचने के बाद सामान की सुपुर्दगी स्वचालित मशीन के माध्यम से की जाती है, जहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं होता। इससे यात्रियों को अपना सामान खोजने और प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि जब हवाई यात्री सभी प्रकार के शुल्क का भुगतान करते हैं और सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरते हैं, तो उन्हें यह सुविधा मिलनी चाहिए कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी की मौजूदगी में उनका सामान सौंपा जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे शंखेश मेहता (डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन) के पास आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि मंत्रालय जल्द ही हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।