



कुसमाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगा ट्रांसफॉर्मर

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कुसमाटांड़ स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुक्रवार को नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया। उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
मालूम हो की 22 नवंबर की रात चोरों ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रांसफार्मर के कीमती पार्ट्स पुर्जे की चोरी कर ली थी। उसी समय से पानी की आपूर्ति बाधित थी। वाटर सप्लाई नहीं होने से 27 गांव के लोग पानी के लिए परेशान थे। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों की एक टीम दो दिन पूर्व धनबाद के विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर प्लांट में यथाशीघ्र विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई थी। इसके बाद आज विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि हीरालाल मोदक, विजय रजक, घनश्याम रजक, मथुरा महतो आदि थे।
