



कुश्ती प्रतियोगिता में महुदा की बेटी ने सिल्वर पदक जीत बढ़ाया मान

काण्ड्रा पंचायत की मुखिया की बेटी है महिमा
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : झारखंड सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में काण्ड्रा पंचायत की मुखिया रिंकु देवी की पुत्री महिमा कुमारी ने सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया हैं । झारखंड कुश्ती संघ द्वारा पलामू के हरिहर गंज में 26 वां सीनियर झारखंड पुरुष फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक किया गया। प्रतियोगिता में धनबाद जिला ओवर आॅल सेकेण्ड रनर रहा। वही
महिमा की इस कामयाबी से पिता पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो, माता मुखिया रिंकू देवी सहित परिजनों में खुशी का माहौल है। गांव के लोग बधाई देने घर पहुंच रहे हैं। पिता धनेश्वर ने बताया की बेटी की इस कामयाबी से हम सभी बहुत खुश है।
