
कुंज मिलन के साथ मोको और बड़ादाहा में अखंड हरि कीर्तन का समापन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
मोको और बड़ादाहा में आयोजित दो दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का समापन बुधवार को कुंज मिलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मोको गांव में मुल गायिका पीयाली आचार्य का प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान आरती और 52 भोग प्रसाद का वितरण किया गया। अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव की 16 आना कमेटी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
अखंड हरि कीर्तन दो दिनों तक चला
कुंज मिलन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
पीयाली आचार्य का प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए
आरती और 52 भोग प्रसाद का वितरण किया गया
16 आना कमेटी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा
ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में एकता और भक्ति की भावना बढ़ती है।