

























































कुंडहित में भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज का उदघाटन,

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की नींव है,
डीसी बोले-कॉलेज के बेहतर संचालन और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्राथमिकता
डीजे न्यूज, जामताड़ा: जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड में भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज, कुंडहित का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया। समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष एवं उपायुक्त रवि आनंद (भा०प्र०से०) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सभी ने महाविद्यालय परिसर का अवलोकन किया।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की नींव है। ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार से न केवल नई पीढ़ी को अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को भी गति मिलेगी। कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों से कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु नवाचार आधारित शिक्षण पद्धति को अपनाएं।
उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि जिले के लिए खास कर कुंडहित प्रखंड के लिए यह गर्व का दिन है। डिग्री कॉलेज के शुरू हो जाने से यहां के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, खासकर बच्चियों को बाहर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के बेहतर संचालन और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन हमेशा तत्परता से कार्य करेगा।



