Advertisements

कतरास में गणगौर पूजा संपन्न
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): मारवाड़ी महिला समिति तथा राणी सती दादी परिवार के तत्वावधान में राणी सती दादी मंदिर कतरास में आयोजित दो दिनी गणगौर पूजा का समापन मंगलवार को हुआ। पूजन के बाद सुसज्जित वाहन पर प्रतिमा को लेकर महिलाएं सूर्य मंदिर के समीप स्थित कतरी नदी के तट पर पहुंची। यहां जयकारों के बीच प्रतिमा विसर्जित की ग ई। इस दौरान महिला व युवतियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा त्योहार की बधाई दी। सोमवार को गणगौर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दो दिनों तक पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष रीतु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, मीना खेतान, अंशु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मंजू पटवारी, संगीता जालान, सोनम जालान, रीना चौधरी, नीलम चौधरी, राखी गोयल, कविता केडिया आदि शामिल थी।