



कतरास में एसएन चौबे की मनी पुण्यतिथि

एसएन चौबे के आर्दशों पर चलने का लिया संकल्प
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कार्यालय कतरास में गुरुवार को स्व. एसएन चौबे की 18 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता मो. सिराजुद्दीन ने की जबकि संचालन अनिल सोनी ने किया। सभा को पीएस चतुर्वेदी, बीके सिंह, विजय महाजन, धर्मेंद्र यादव, राजेश कुमार सिंह, आईओडब्ल्यू राजेश पासवान, संतोष कुमार और आलोक नाथ गुप्ता सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने स्व. चौबे के योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी लोगों ने स्व. चौबे के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और उनके योगदान को हमेशा याद रखने की बात कही। हैदर अली अब्बास खान, रंजीत कुमार महतो, राजेश प्रमाणिक, शाहनवाज खान, श्याम किशोर, गंगाधर, रवि डे, अजीत माली, विष्णु, धीरेन कुमार, राजू, सत्येंद्र यादव और दामोदर महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे।



