कतरास में भाजपाइयों ने की बैठक विधायक जयराम पर लगाए आरोप, भाजपाइयों ने कहा-भाषाई मुद्दा उठाकर राज्य में फैलाया अशांति

Advertisements

कतरास में भाजपाइयों ने की बैठक

विधायक जयराम पर लगाए आरोप, भाजपाइयों ने कहा-भाषाई मुद्दा उठाकर राज्य में फैलाया अशांति

 

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद) : भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल कार्यालय में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डुमरी विधायक जयराम महतो की कड़ी आलोचना की गई और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। भाजपाइयों ने कहा कि जयराम महतो दावा करते हैं कि उन्होंने ढुलू महतो को धनबाद सांसद बनाया, जबकि वास्तविकता यह है कि उन्होंने ढुलू महतो को हराने के लिए अपनी प्रत्याशी उतारा था, जिसकी जमानत तक जब्त हो गई। आरोप लगाया गया कि जयराम महतो ने 1932 के खतियान, जात-पात, भाषा और बाहरी-भीतरी के मुद्दे उठाकर पूरे राज्य में अशांति फैलाने का काम किया। कोयला चोरी रोकने के नाम पर सड़क पर धरना देने के बाद वे कोयला माफियाओं से समझौता कर लिए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अब जनता के सामने उनका असली चेहरा उजागर हो रहा है, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता लगातार गिर रही है। वहीं, धनबाद सांसद ढुलू महतो की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें आदर्श जनप्रतिनिधि बताया गया। कहा गया कि वे कभी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करते और हर समय जनता की सेवा के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहते हैं।  बैठक में महेश पासवान, प्रकाश राम गुप्ता, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, कुंदन सिंह, श्याम किशोर कल्लू, रामकुमार साहू, विनय पासवान, दिनेश उपाध्याय, मनोज लाला, विवेक हजारी, धर्मेंद्र गुप्ता, कंचन चौरसिया, उषा पटवा, छोटू पासवान, अशोक उरांव, बलवीर सिंह, इंदर सिंह, जानकी देवी, कृष्णा भुइयां, बबलू मिश्रा, भरत शर्मा, सरोज विश्वकर्मा, पिंटू दे, रवींद्र विजन, पिंटू रजक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top