
कस्तूरबा विद्यालय में बच्चियों से मारपीट की एपवा ने की जांच, घटना को सही पाया
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह : सरिया के कस्तूरबा विद्यालय में बच्चियों के साथ अनुशासनात्मक दंड के नाम पर मारपीट की घटना को लेकर भाकपा (माले) के महिला संगठन ऐपवा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को विद्यालय पहुंचा। टीम ने बच्चियों, वार्डन और शिक्षकेतर कर्मियों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
जांच के बाद ऐपवा नेत्रियों ने वार्डन द्वारा छड़ी से पिटाई की घटना को सही पाया और इसकी कड़ी निंदा की। ऐपवा ने कहा कि बच्चों पर शारीरिक दंड देना अमानवीय है और ऐसे कृत्य को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
ऐपवा ने बनाई जांच टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए ऐपवा ने विशेष जांच टीम गठित की है, जो पूरे मामले की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी। संगठन ने स्पष्ट किया कि बच्चों के अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य:
पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो
सरिता महतो
सरिता साव
रेणु रवानी
रीना दास
माले नेता भोला मंडल
विजय कुमार सिंह
ऐपवा ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।