कर्मियों को बंधक बनाकर प्रतापपुर पावर सब-स्टेशन में डकैती

Advertisements

कर्मियों को बंधक बनाकर प्रतापपुर पावर सब-स्टेशन में डकैती

डीजे न्यूज, डुमरी(गिरिडीह): प्रतापपुर पावर सब-स्टेशन में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लगभग एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने स्टेशन कर्मियों को बंधक बनाकर 32 बैटरियां, एक बाइक, एक एलसीडी टीवी और दो मोबाइल फोन लूट लिए। लूट का कुल मूल्य करीब 1 लाख 40 हजार रुपये आंका गया है। अपराधियों ने इस दौरान स्टेशन कर्मियों के साथ मारपीट भी की।

डेढ़ घंटे तक चलता रहा तांडव, पुलिस को नहीं लगी भनक

घटना स्थल से निमियाघाट थाना मात्र कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद अपराधी करीब एक घंटे तक लूटपाट करते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलने पर डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद और थाना प्रभारी सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और स्टेशन कर्मियों से जानकारी ली।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

मंगलवार रात डेढ़ बजे सब-स्टेशन में एसबीओ युगलराम महतो और हेल्पर भुनेवर महतो ड्यूटी पर थे। युगलराम महतो जब शौच के लिए बाहर निकले, तभी बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो और बोलेरो पिकअप वैन से आए अपराधियों ने उन्हें चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। अपराधियों ने दोनों कर्मियों को पीटा, उनके निजी और सरकारी मोबाइल छीन लिए और एक कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद अपराधियों ने 33 और 11 केवीए के ब्रेकर से 32 बैटरियां, भुनेवर महतो की स्प्लेंडर बाइक (JH 11 AJ 1751), एक एलसीडी टीवी और दोनों कर्मियों के मोबाइल लेकर फरार हो गए। भागते समय अपराधियों ने सरकारी कीपैड मोबाइल वहीं फेंक दिया।

ग्रामीणों की मदद से बाहर निकले कर्मी

जब अपराधी ढाई बजे के करीब वहां से फरार हुए, तब बंधक बनाए गए कर्मियों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सुमन कुमार रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि एसडीपीओ सुमीत प्रसाद ने बुधवार सुबह मुआयना किया। पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top