Advertisements

करमाटांड़ कालोनी पहुंचा दादा-पोता का शव, गमगीन हुआ माहौल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर करमाटांड़ ओवर ब्रिज के पास सोमवार रात हाइवा की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत हो ग ई थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम दोनों के शव बीसीसीएल के करमाटांड़ कालोनी लाया गया। शव पहुंचते ही कॉलोनी का माहौल गमगीन हो गया। शव मृत बीसीसीएल कर्मी उमेश भुइयां की पत्नी बसंती देवी तथा सात वर्षीय पोता आयंस की माता अनीता देवी व पिता आनंद भुइयां समेत परिजन दहाड़ मार मार कर रो रहे थे। मौके पर मौजूद मुखिया सुलोचना देवी के पति जगदीश रवानी, मिहिलाल रवानी, पप्पू गोराय, चंदन कुमार आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे थे। मृत दादा पोता के शव को अंतिम संस्कार के लिए मोहलबनी घाट ले जाया गया है।