कराइकेला में बैसाखी मेला को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

Advertisements

कराइकेला में बैसाखी मेला को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : कराइकेला के सितार चौक में बैसाखी मेला को लेकर ग्रामीणों की बैठक मेला के संरक्षक विदेशी नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मेला के अध्यक्ष विवेक उर्फ बिट्टू मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विदेशी नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 मई को रविवार को शुभ घट निकाली जाएगी। 12 मई को मथुरा यात्रा घट, 13 मई को वृंदावन एवं गोरिया भर, 14 मई को शिव मंदिर में छऊ नृत्य तथा 15 मई को कालिका घाट तथा रात में कराइकेला बाजार परिसर में छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 मई को कामना घाट सह मेला का समापन होगा।

ग्रामीणों से सहयोग की अपील

विवेक मिश्रा ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह मेला वर्षों से होता आया है और सभी लोग इस मेला को संपन्न कराने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पूजा और मेला होने की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दी जाएगी, जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

इस मौके पर आनंद बिहारी साहू, विदेशी नायक, रतन साहू, बाबा नाथ सारंगी, शम्भू महापात्र, देवरी मुकुंद नायक, गिरधारी मंडल, शक्ति मंडल, रामचंद्र नायक, श्रावण नायक, दीपू नायक समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top