
कराईकेला के गोपालपुर आंगनबाड़ी की सहायिका बनीं दिया हेम्ब्रम
डीजे न्यूज, बंदगांव(चाईबासा) : कराईकेला पंचायत स्थित गोपालपुर भाग दो आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के चयन के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा सिद्धनाथ प्रधान ने की, जिसमें सीडीपीओ बिंदु कुमारी और पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से दिया हेम्ब्रम को आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका चुना गया।
सहायिका के रूप में बेहतर काम करने की उम्मीद
चयन के बाद पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा ने कहा कि दिया हेम्ब्रम एक योग्य महिला हैं और सहायिका के रूप में बेहतर कार्य कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों को पढ़ाने, उन्हें अक्षर ज्ञान देने, सरकार की योजनाओं का सही संचालन करने, गर्भवती महिलाओं को दवा और टीकाकरण उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिनमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सीडीपीओ ने दी आवश्यक जानकारी
सीडीपीओ बिंदु कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति से दिया हेम्ब्रम का चयन किया गया है। उन्हें उनके कार्यों की जानकारी दी गई है, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से निभा सकें।
लंबे समय से खाली था सहायिका का पद
आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का पद कई दिनों से खाली था, जिससे केंद्र के संचालन में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए सीडीपीओ की मौजूदगी में चयन प्रक्रिया पूरी की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार, एएनएम और कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।