



कोयला परिवहन में अनियमितता के खिलाफ जोगता में राकोमयू की सभा

कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा बोलीं- समस्याओं को सुलझाने में यूनियन प्रतिनिधि सक्षम
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया पांच शाखा की ओर से जोगता में गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया।
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने कहा कि कहीं किसी प्रकार की अनियमितता या समस्या उत्पन्न होती है, तो यूनियन के प्रतिनिधि उसे सुलझाने में सक्षम हैं।
अनुपमा सिंह ने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि अपनी किसी भी समस्या को खुलकर यूनियन के समक्ष रखें, ताकि उसका शीघ्र समाधान किया जा सके।
बता दें कि कोयला परिवहन में अनियमितता, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तथा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने के विरोध में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के द्वारा 29 दिसंबर को टाटा सिजुआ एक नंबर में परिवहन ठप करने की चेतावनी दी गई है। आज की सभा को उक्त आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है।
मौके पर नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, यूनियन नेता एके झा, भोलाराम, रामप्रीत यादव, हैदर अली, संतोष महतो, मो मुस्तकीम, मंगल चौहान, पप्पू खान आदि थे।



