
कोयला माफिया आउटसोर्सिंग चलाने के लिए जीतपुर कोलियरी को बंद कराया है, संसद में उठाएंगे मामला: सांसद ढुलू
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा कि सेल जीतपुर कोलियरी को बंद करने का मामला संसद में उठाएंगे। कोयला माफियाओं को आउटसोर्सिंग चलाने देने के लिए कोलियरी को बंद किया गया है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ढुलू गुरुवार को बंद पड़े जीतपुर कोलियरी गेट के समक्ष चल रहे धरनास्थल पर पहुंचे थे। धरना का यह 15 वां दिन है। सांसद ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोलियरी को जल्द ही चालू करवाया जायेगा। प्रबंधन किसी भी ग्रामीण का पानी, बिजली काटा तो चासनाला को भी बंद करवा देंगे।
मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री आबो देवी ने कहा है कि स्थानीय प्रबंधन अपनी गलती को छुपाने के लिए कोलियरी को बंद किया है। मजदूरों के हक में जोरदार आंदोलन किया जायेगा। राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के शाखा सचिव गुड़ु यादव ने सांसद को मांग पत्र देते हुए कहा कि कोलियरी को पानी से खतरा है या नहीं, इसकी दूसरी वैज्ञानिक संस्थान से जांच कराया जाये। मौके पर राजकुमार जौना, बच्चा गिरी, भुटका यादव, होपे नेपाली, रीना पासवान, उदय शर्मा थे।