



कोयला लोड हाइवा में नहीं लगा था जीपीएस

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): सीआइएसएफ की टीम ने मुराईडीह कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच में गणेशपुर चेक पोस्ट पर कोयला लोड हाइवा को कब्जे में लिया है। यह कारवाई उस वक्त हुई जब हाइवा कोयला लोड कर परियोजना से बाहर निकल रही थी। जांच के क्रम में चालक न तो ना वैध कागजात दिखा पाया और ना ही हाइवा में जीपीएस लगा हुआ मिला।
सूचना पाते ही बल के वरीय अधिकारी चेक पोस्ट पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद अधिकारी ने मुराईडीह कोलियरी प्रबन्धन को लिखित सूचना देकर आवश्यक कारवाई करने का आग्रह किया। लेकिन 24 घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हाइवा चेक पोस्ट पर ही खड़ी है। सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी एवं इंस्पेक्टर सोमवार दोपहर में चेक पोस्ट पहुंचे और जांच पड़ताल की। खनन
पैच और चेक पोस्ट आने वाले मार्ग
का निरीक्षण किया। बल के अधिकारी
से पूछने पर बताया कि प्रबन्धन को लिखित सूचना दी गयी है। प्रबन्धन ही कारवाई के लिए थाना में अनुशंसित कर भेजती है। लेकिन इस
मामले में प्रबन्धन खुद जाँच कर रही
है। आखिर बिना जीपीएस के हाइवा कैसे
परियोजना में प्रवेश कर गयी। लोड
होकर चेक पोस्ट तक आ भी गयी। चेक पोस्ट से पहले सेवन पैच में जाने वाली बड़ी वाहनों को क्या चेक किया जाता है। ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं, जिसकी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। परियोजना पदाधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि इसके लिए जांच कमेटी गठित की गयी है।
