



कोलकाता में इलाज के दौरान जख्मी रेलकर्मी की मौत

शव पहुंचते ही सिंघियाटांड़ में मातम पसरा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रधानखंटा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर जख्मी रेलकर्मी बलियापुर सिंघियाटांड़ के 28 वर्षीय युवक शमशेर अंसारी का इलाज के दौरान कोलकाता में निधन हो गया। वह कोलकाता के लिलुआ में पदस्थापित थे। बीते गुरुवार को वह ट्रेन से अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में प्रधानखंटा रेलवे स्टेशन पर वह किसी तरह ट्रेन से गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे इलाज हेतु कोलकाता ले गये, जहां इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया । मंगलवार की सुबह मृतक का शव गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। परिजन दहाड़ मार मार कर रो रहे थे । मृतक सुल्तान अंसारी व जमीला बीवी का पुत्र था । उनके परिवार में उनकी पत्नी नीलोफर बीवी, 4 वर्षीय पुत्र एवं पांच महीना की पुत्री है। इस घटना में विधायक चंद्रदेव महतो, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो, मुस्ताक आलम, मंसूर अंसारी, दिलीप महतो, स्वप्न कुमार महतो आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

