Advertisements

कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा एक अतिरिक्त कोच
डीजे न्यूज, धनबाद: अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 25 अप्रैल से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस एवं 28 अप्रैल से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस 11 शयनयान श्रेणी कोच के स्थान पर 12 शयनयान श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा।