कलश स्थापना के साथ शारदीय दुर्गा पूजा व नवरात्र की शुरुआत

Advertisements

कलश स्थापना के साथ शारदीय दुर्गा पूजा व नवरात्र की शुरुआत

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंडपों में सोमवार को विधिवत कलश स्थापना व प्रतिमा स्थापित कर शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया। दुर्गा पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। विजयादशमी तक चलने वाले इस पर्व में अष्टमी, नवमी और दशमी पर भव्य मेले का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

आचार्यों ने बताया माता के आगमन व प्रस्थान का महत्व

पलौंजिया ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंडप के प्रोहित शक्ति पांडेय और सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र आश्विन मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शुरू होता है। इस बार माता दुर्गा हाथी पर सवार होकर पधारी हैं, जबकि उनका प्रस्थान मनुष्य की सवारी पर होगा। इसे अत्यंत शुभ संकेत माना गया है। नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई। विसर्जन 2 अक्टूबर, गुरुवार को होगा।

प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट

पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बगोदर-सरिया अनुमंडल के एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और ओपी प्रभारी अमन सिंह लगातार दुर्गा मंडपों का निरीक्षण कर रहे हैं। पूजा समितियों को डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही, मेले व मंडपों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top