
किशोरी को लेकर बलियापुर से फरार युवक गोविंदपुर से गिरफ्तार, गया जेल
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने के आरोप में पुलिस ने गोविंदपुर के गरगौरो गांव निवासी 18 वर्षीय युवक काजल गोराय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं, किशोरी को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा गया।
गोविंदपुर से किशोरी के साथ पकड़ा गया युवक
मामले को लेकर पीड़िता की मां ने बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और किशोरी को गोविंदपुर से बरामद कर लिया।
प्रेम-प्रसंग का मामला, दोनों एक ही जाति के
जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व काजल गोराय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही जाति के हैं और दूर के रिश्तेदार भी हैं। मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।