Advertisements




किसानों के बीच बीज वितरण

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
प्रखंड कृषि विभाग की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदूरपुर में गुरुवार को किसानों के बीच खरीफ फसलों के लिए बीज वितरण किया गया। किसानों को उरद, अरहर, मड़वा आदि बीज दिए ग ए। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने कहा कि बीज मिलने से किसानों को काफी लाभ होगा। मौके पर मुखिया मनिंदर हांसदा, पंचायत समिति सदस्य श्रृजली देवी, देवेंद्र कुमार, शीतल देवी, सीताराम सोरेन, राकेश टुडू आदि थे।
