



खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया सामग्रियों की जांच

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार ने सोमवार को झरिया में एक दर्जन मसाला निर्माताओं, मिठाई और किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिद्धिविनायक मसाला स्टोर, श्री बालाजी मसाला स्टोर, राजेश भंडार, महादेव स्वीट्स, श्री श्यामजी कल्याण गठिया दुकान, शिव मिष्ठान भंडार आदि दुकानों से सामग्रियों का नमूमा एकत्रित किया। नमकीन, पनीर और लड्डू का रासायनिक जांच किया।खाद्य अधिकारी ने राजेश नमकीन दुकान का बेसन लड्डू जांच में विफल होने पर स्पॉट पर ही उसे नष्ट करा दिया। श्री श्यामजी कल्याण गठिया दुकान और शिव मिष्ठान भंडार को 14 दिनों के अंदर फूड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया, और बिना डेट का पैकेज्ड नमकीन और लड्डू न बेचने का निर्देश दिया गया। कुछ दुकानदारों को स्पॉट पर नोटिस भी दिया गया।अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 का अनुपालन नहीं करने पर कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
