
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद ढुलू, निरसा बाजार और गोविंदपुर में फ्लाईओवर या बाइपास निर्माण की मांग की
धनबाद की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं राज्य सरकार की लापरवाही और राजनीतिक अड़ंगेबाजी के कारण रुकी हुई हैं
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धनबाद संसदीय क्षेत्र की लंबित सड़क परियोजनाओं को लेकर चर्चा की और इनके शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने गोविंदपुर और निरसा एलिवेटेड रोड परियोजनाओं के उद्घाटन हेतु केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित किया। साथ ही, NH-19 के अंतर्गत निरसा बाजार और गोविंदपुर क्षेत्र में फ्लाईओवर अथवा बाइपास निर्माण की मांग की।
धनबाद की विकास योजनाओं को झारखंड सरकार कर रही बाधित : सांसद महतो
सांसद ढुलू महतो ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धनबाद की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं राज्य सरकार की लापरवाही और राजनीतिक अड़ंगेबाजी के कारण रुकी हुई हैं। उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने जल्द आवश्यक कदम नहीं उठाए तो जन आंदोलन किया जाएगा।
सांसद महतो ने चार प्रमुख लंबित परियोजनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया
गोल बिल्डिंग से काको मोड़ तक मेमको फ्लाईओवर : इस परियोजना को शुरू करने के लिए राज्य सरकार की NOC की जरूरत है, जो अब तक जारी नहीं की गई। इससे धनबाद के नागरिकों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है।
सिंदरी-बलियापुर-निरसा बाईपास: केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधूरी होने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है।
NH-19 के तहत फ्लाईओवर निर्माण: परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण उद्घाटन में देरी हो रही है।
गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक सड़क मरम्मत: राज्य सरकार की अनदेखी से यह मार्ग जर्जर हो चुका है, जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद ने झारखंड सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
सांसद महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की निष्क्रियता धनबाद की जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार ने जल्द आवश्यक कदम नहीं उठाए, तो वे जनता के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील की कि वह झारखंड सरकार पर दबाव बनाकर इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराए।
धनबाद की जनता को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा : सांसद
सांसद ढुलू महतो ने साफ किया कि धनबाद की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। यदि राज्य सरकार जल्द ठोस कदम नहीं उठाती है, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धनबाद के नागरिकों के हक के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे और इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाएंगे।