



केबल चोरी, बिजली आपूर्ति ठप

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): खरखरी ओपी क्षेत्र के मधुबन कोलियरी के न्यू पीट चानक के पास अपराधियों ने धावा बोला। ट्रांसफार्मर के पास स्विच रूम में घुसकर विद्युत लाइन विच्छेद कर दिया और केबल काट दी, जिससे
कॉलोनियों और मधुबन बस्ती की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना गुरुवार रात डेढ़ बजे की है।
लाइन कटने के बाद लोग डीजी सब स्टेशन से संपर्क किया तो पता चला कि सप्लाई चालू है। इससे लोगों को अपराधियों की भनक लगी और वे शोर मचाते हुए स्विच रूम की ओर दौड़े। आहट पाकर अपराधी केबल लेकर भाग निकले। शुक्रवार सुबह अभियंता ने जांच की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। ऑफिस कॉलोनी, बांग्ला धौड़ा, परसबनिया कॉलोनी, मधुबन बस्ती अंधेरे में डूबा हैं। इधर ग्रामीण सुबह नित्य क्रिया के दौरान जमुनिया नदी तट पर पहुंचे तो केबल के अवशेष से सुलगती आग को देखा।
