
























































कब्रिस्तान निर्माण के प्रस्तावित कार्य का लोगों ने किया विरोध

डीजे न्यूज, धनबाद: बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के चांदमारी आठ नंबर बस्ती के समीप खाली पड़े स्थान पर घेराबंदी करने का लोगों ने मंगलवार को विरोध किया। ठेकेदार के कर्मी जेसीबी मशीन लेकर घेराबंदी के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलते ही लोग वहां जुट गए और कार्य शुरू करने नहीं दिया।
लोगों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत इस स्थान पर कब्रिस्तान बनाने की योजना बना रहा है। बस्ती की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी, खेल का मैदान, पीट वाटर जैसी सुविधाएं और अन्य जनसमस्याओं के समाधान की मांग प्रबंधन से की गई थी। समस्याओं के निराकरण की बात तो दूर अब प्रबंधन घनी आबादी के समीप कब्रिस्तान बनाकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास कर रहा है।
विरोध की सूचना पर बस्ताकोला पीओ चंद्रशेखर सिंह और प्रबंधक अभिषेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि यहां कब्रिस्तान नहीं बनेगा, बल्कि पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अधिकारियों के आश्वासन पर कुछ लोग शांत होकर वापस लौट गए।
हालांकि शाम को फिर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और ठेकेदार के कर्मियों को घेराबंदी करने से रोक दिया। लोगों ने कहा कि प्रबंधन झूठा आश्वासन देकर कब्रिस्तान बनाएगा। उन्होंने मांग की कि प्रबंधन पहले लिखित में आश्वासन दे कि यहां कब्रिस्तान नहीं बनेगा, तभी कार्य शुरू होगा। विरोध को देखते हुए ठेकेदार के कर्मियों ने कार्य स्थगित कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचे और कार्य शुरू कराया। बुधवार को इस मामले मे ग्रामीण चांदमारी कोलियरी मे प्रबंधन का घेराव करेंगे।
मौके पर सुधीर विश्वकर्मा, गणेश सोनी, बजरंगी खटीक, छोटू यादव, सागर कुमार, गुड़िया देवी, कौलेश्वर प्रसाद, लक्ष्मी देवी, बबिता देवी सहित अन्य थे।
इधर पीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि
यहां पौधारोपण के लिए चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। यहां श्मशान बनाने की कोई मंशा नहीं है।



