जय श्रीराम, जय हनुमान के उदघोष से राममय हुआ कतरास कोयलांचल

Advertisements

जय श्रीराम, जय हनुमान के उदघोष से राममय हुआ कतरास कोयलांचल

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : रामनवमी के अवसर पर रविवार को कतरास कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाल अखाड़ा दलों ने करतब दिखाए। कतरास थाना चौक,  छाताबाद, गुहीबांध, अंगारपथरा, लकड़का, कतरास रेलवे कॉलोनी, बाघमारा, हरिणा, सोनारडीह,  बेहराकुदर, श्यामडीह, फुलारीटांड, नावागढ़, भेलाटांड, जोगता आदि जगहों पर अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने करतब दिखाए। कतरास के विभिन्न अखाड़ा दलों में शामिल युवतियों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मस्जिद पट्टी में अखाड़ा समिति ने  पगड़ी पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया। कतरास बाजार चौक में अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक अखाड़ा दलों ने भाग लिया। सामाजिक संगठनों की ओर से जगह जगह पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कतरास पुलिस मुस्तैद रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top