



जय धरती मां फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: जय धरती मां फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को कलियासोल प्रखंड के छोटा अंबोना वैष्णो टोला में कंबल वितरण किया गया। पीठाधीश्वर काली मंदिर भुली के पवन श्रीवास्तव ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। संस्थापक रवि कुमार निषाद ने जय धरती मां फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं सारे क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण है । चाहे वह पर्यावरण संरक्षण की बात हो या शिक्षण संवर्धन की बात हो। कार्यक्रम का संचालन संकल्प एजुकेशन के निदेशक सह जय धरती मां फाउंडेशन के जिला सचिव सहदेव महतो ने किया। मौके पर जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद ,सह संस्थापक रंजीत कुमार, जिला सचिव सहदेव महतो, मुख्य अतिथि पवन श्रीवास्तव पीठाधीश्वर काली मंदिर भूली, आनंद कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, उत्तम गोप, प्रबंधक राम जी निषाद, कार्यक्रम प्रभारी शमशेर अली, जनजातीय कल्याण पदाधिकारी सुधीर हेंब्रम आदि उपस्थित थे।



